Wednesday, January 9, 2013

कितने प्रश्न है उसके दिल में

कितने प्रश्न है उसके दिल में ,
मैं सबके हल कहाँ से लाऊं ।
तुम तो मुकड़ के चले गये पर ,
मै तुमसा छल कहाँ से लाऊं ।

तुमने गम देने की हद की ,
उसके दिल में नफरत भर दी ,
उसका दिल रखने को बोलो ,
मैं बिता कल कहाँ से लाऊं ।

उसके दिल में गिला यही है ,
क्यूँ तुमने दिल्लगी ये की है ,
तुमने तोडा उसका दिल अब ,
मैं उसका दिल कहाँ से लाऊं ।

तुम जो यूँ  बेदर्द न होते ,
उसको  ऐसे दर्द न होते  ,
दर्द तुम्हे उसके समझा दूँ ,
मैं ऐसा बल कहाँ से लाऊं ।

जब भी होगा दिल का किस्सा ,
गम में तुम पाओगे हिस्सा ,
गम बोओगे गम काटोगे ,
ख़ुशी भरा पल कहाँ से लाऊं । 

No comments:

Post a Comment